सदन में विधायक ने सरकार के वादों को याद लिया, सूर्या हांसदा इंकाउंटर सीबीआई से कराने की मांग की Ranchi

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सदन में विधायक ने सरकार के वादों को याद लिया, सूर्या हांसदा इंकाउंटर सीबीआई से कराने की मांग की
फोटो - सदन में बोलते गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी 
गढ़वा। गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने विधान सभा सत्र में सुर्या हांसदा की इंकाउटर की सीबीआई जांच कराने, रिम्स-टू का निर्माण कराने और कब्जा वाले भूमि का रैयत के नाम पर मोटेशन करने के मामले को उठाया। इस दौरान सत्ता पक्ष के विरोध करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कईं विधायकों ने भी सत्येंद्रनाथ तिवारी की मांगों का समर्थन किया। विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन जिस प्रकार विध्न बाधाओं को झेलते हुए आदिवासी, गरीब व गुरुबों के आवाज बनें, महाजनों के चंगुल से गरीबों को मुक्ति दिलाने की लड़ाई लड़ी। उसी प्रकार सुर्या हांसदा भी आदिवासी की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा था। वहीं रिम्स-टू निर्माण का मामला काफी चर्चित हो गया है। आदिवासी जान देने को तैयार हैं। इस पर भी सरकार को सहानुभूतिपूर्वक संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी, गरीब व किसानों की हितैशी होने का दंभ भरती है। लेकिन आज पूरे राज्य में सरकार की किरकिरी हो रही है। सरकार अपने ही किए वादों से मूकर रही है। सरकार ने जनता से वादा किया था कि गैर मजरूआ खास जमीन का निबंधन करेंगे। बेचने के लिए स्वीकृति मिलेगी, रसीद कटेगा, भूमि ऑन लाईन किया जाएगा। लेकन सरकार हाउस में कुछ और बाहर कुछ और बोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की जमीन लूटने का काम कर रही है।

Latest News

सदन में विधायक ने सरकार के वादों को याद लिया, सूर्या हांसदा इंकाउंटर सीबीआई से कराने की मांग की Ranchi