लक्ष्मण शुक्ला मेमोरियल छात्रवृत्ति एवं स्वर्गीय शिवकुमारी देवी मेमोरियल छात्रवृत्ति का वितरण Palamu

लक्ष्मण शुक्ला मेमोरियल छात्रवृत्ति एवं स्वर्गीय शिवकुमारी देवी मेमोरियल छात्रवृत्ति का वितरण ऋत्विज समाज ट्रस्ट पलामू द्वारा किया गया
 जिसमें 12 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई उसमें वैसे छात्र है जिनके गार्जियन उन्हें पढाने  में पूरी तरह से सक्षम नहीं है और बच्चे मेंधावी है और वह  Neet Jee  बिजनेस मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट इत्यादि कर रहे है तकनीकी शिक्षा कहीं ना कहीं से सरकारी संस्थान से प्राप्त कर रहे है ,वैसे बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई इसमें हमारे मुख्य अतिथि हेमंत कुमार पांडे सेकंड इन कमांडेंट सीआरपीएफ गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे हमारे विशिष्ट अतिथि थे मुख्य संरक्षक डॉक्टर अरुण शुक्ला एवं दीनानाथ तिवारी हरिहर नंद चौबे आदि हमारे सारी संरक्षक मंडली एवं हमारे कार्यकारिणी समिति के सारे सदस्य उपस्थित थे मंच का संचालन राजीव रंजन पांडे उर्फ़ छोटे जी ने किया अध्यक्षता रजनीकांत पांडे द्वारा किया गया विषय प्रवेश सचिव मणिकांत उपाध्याय द्वारा किया गया एवं मान्य हमारे मुख्य अतिथि बच्चों को छात्रवृत्ति के बारे में अपना विचार व्यक्त किया और यह कार्य ऋत्विज समाज ट्रस्ट बिगत छह वर्षों से कर रहा है प्रत्येक वर्ष हुआ छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करता है इसके साथ-साथ ऋत्विज समाज ट्रस्ट में सामूहिक विवाह करने की भी दायित्व भी हम उठते है ,और कोई आकस्मिक घटना हो किसी को किसी तरह की आकस्मिक मेडिकल सुरक्षा हो आर्थिक सहायता हो जो भी हम लोगों के पास आता है उसको हम लोग मदद करते हैं और समय देते हैं उसको अर्थ प्रदान करते हैं और उनकी सहायता करते हैं यही हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है और हमारा समाज प्रतिदिन वर्ष का 1 दिन भी ऐसा नहीं है कि कुछ ना कुछ काम नहीं करता है जो भी लोग हैं उनकी सेवा करना हम सदस्यों का धर्म है

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa