रंका में दिनदहाड़े अवैध बालू ढुलाई, NGT के आदेश की उड़ी धज्जियां Ranka

रंका में दिनदहाड़े अवैध बालू ढुलाई, NGT के आदेश की उड़ी धज्जियां


रंका (गढ़वा) से प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट
रंका प्रखंड में अवैध बालू ढुलाई इन दिनों जोरों पर है। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे ट्रैक्टरों से खुलेआम बालू की ढुलाई होती देखी गई, जबकि यह सरकार के निर्देश और एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश का सीधा उल्लंघन है।

गौरतलब है कि गढ़वा के उपायुक्त लगातार अपील कर रहे हैं कि एनजीटी लागू होने के दौरान अवैध बालू उत्खनन और ढुलाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके, रंका में बालू माफिया नियम-कानून को ताक पर रखकर दिन-रात ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई कर रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि को रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है, जिससे सरकारी आदेश और पर्यावरण संरक्षण के नियमों की अनदेखी हो रही है। आमजन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि रंका में अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa