महिला प्रशिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेवाकाओं को फेस रिकॉग्निशन सिस्टम और पोषण ट्रैकर एप के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया Kandi

प्रखंड सभागार में महिला प्रशिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेवाकाओं को फेस रिकॉग्निशन सिस्टम और पोषण ट्रैकर एप के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया
 यह कार्यक्रम वीडियो सह  सीडीपीओ श्री राकेश कुमार सहाय की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण रांची निदेशालय से आए  समन्वयक बबलू कुमार  और  महिला पर्यवेक्षिका राणा  तबस्सुम  द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर एप पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम एंट्री में आ रही तकनीकी वह व्यावसायिक समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। रांची निदेशालय की टीम द्वारा पोषण ट्रैकर एप की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें सभी आंगनबाड़ी लाभुकों  ईकेवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण करने को बताया गया क्योंकि बिना एक केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण के किसी को सुखा राशन नहीं मिलेगा। सभी लाभुकों को लाभ मिलने के लिए यह जरूरी है। लाभुक  अपने आप भी इस ऐप में दर्ज कर सकता है।
 यह भी जानकारी लाभुक को देने के लिए भी बताया गया। वीडियो सह  सीडीपीओ  सहित सीडीपीओ राकेश कुमार सहाय  ने सभी आंगनबड़ी सेविका को निर्देश दिया कि  जब तक  आंगनबड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर ऐप और FRS  में दक्ष नहीं हो जाती तब तक फेज वाइज प्रशिक्षण जारी रहेगा ।
प्रशिक्षण सत्र में सुपरवाइजर राना तबस्सुम, बाल विकास परियोजना कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज शर्मा और   सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका  उपस्थित थी।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa