नव पदस्थापित थाना प्रभारी अशफाक आलम को शौल ओढ़ा कर शिष्टाचार मुलाकात की Kandi

पूर्व विधायक प्रतिनिधि मणिकांत सिंह ने कांडी थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी अशफाक आलम को शौल ओढ़ा कर शिष्टाचार मुलाकात की
 और कांडी थाना में नए थाना प्रभारी का स्वागत किया पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने कहा की नए थाना प्रभारी काफी यंग तेजतराज और नई सोच वाले ऊर्जावान और सरल स्वभाव के व्यक्ति है और मुझे पूरा विश्वास है की अशफाक आलम को कांडी थाना के नए थाना प्रभारी बनने से कांडी क्षेत्र में शांति बेवस्था बनी रहेगी

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi