अबूआ आवास का सामूहिक रूप से फीता काट कर शुभ गृह प्रवेश किया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा:युवा मुखिया ने फीता काट कर अबूआ आवास का किया गृह प्रवेश जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पतीला में पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने अबूआ आवास के लाभुक ललिता देवी पति सुदर्शन बैठा, प्रेमा देवी पति राजनाथ साह, अमरचंद बैठा पिता राम जन्म बैठा के अबूआ आवास का सामूहिक रूप से फीता काट कर शुभ गृह प्रवेश किया
 युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने कहा कि ये लोग बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं और इनके पास रहने को छत नहीं था आज मुझे इसका गृह प्रवेश करते हुए बहुत खुशी हो रही है की इनको इसके सर पर छत मिल गया मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि इंसान चाहे कितना भी बाहर क्यूं न रह ले घूम ले लेकिन लौटना उसको अपने घर में ही होता है और जिस इंसान के पास घर ही न हो ओ कहां लौट कर जाए युवा मुखिया अमित दुबे ने कहां की सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांछी योजना अबूआ आवास योजना से बहुत से बेघर लोगों को उनका घर मिल गया है बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके सर पर छत की सुविधा नहीं है ऐसे में ओ बेचारे कहां जाएं युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की मेरी पूरी कोशिश है की अपने पंचायत छेत्र में ऐसे लाभुक जो हकीकत में गरीब और आवास के योग्य हैं उनको चिन्हित कर के उनको उनका आशियाना आवास का लाभ दिलाया जाएगा
 मुखिया ने कहां की पंचायत में पंचायत के लोगों की समस्याओं और मूल भूत सुविधाओं को देखते हुए पंचायत के विकास कार्य में प्रगति लाई जाएगी युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की पूरे प्रखंड में पतीला पंचायत को नंबर वन पंचायत बनाना हमारा उदेस्य है और जबतक इस पंचायत का बागडोर मेरे हाथों में है मैं इस पंचायत को नंबर वन पंचायत बनाने का हर मुमकिन नामुमकिन प्रयास करता रहूंगा।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa