चेरी कंपनी के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया Kandi

कांडी(गढ़वा) लमारी कला पंचायत के मुख्य बाजार स्थित अंशु मेडिकल स्टोर में रविवार को चेरी कंपनी के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 100 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया।


स्थानीय चिकित्सक डॉ. रामजन्म प्रसाद ने बताया कि जांच में कई महिलाओं और पुरुषों का हीमोग्लोबिन स्तर सामान्य से कम पाया गया। जांच कराने वालों में रिम्पल देवी, अंशु कुमारी, पुष्पा देवी, नवल किशोर सिंह, अनीता देवी, धनंजय यादव, मुंद्रिका चंद्रवंशी, सरोज देवी सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

शिविर में जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों के बीच चेरी सिरप का भी वितरण किया गया। मौके पर कंपनी के मैनेजर दीपक कुमार और एमआर चंदन कुमार मौजूद रहे।


ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिए, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जानकारी समय पर मिल सके।

Latest News

चेरी कंपनी के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया Kandi