गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
टेबल टेनिस के खिलाड़ियों ने राज्य का सम्मान बढ़ाया है : यशोद्रा
जब तक खेल समृद्ध नहीं होगा तब तक विकसित भारत का सपना भी अधूरा रहेगा : अलख नाथ
गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप संपन्न
फोटो: विजेता प्रतिभागी अतिथियों के साथ अतिथि
गढ़वा
14 वीं गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप और अंतर स्कूल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन वन विभाग के सामुदायिक भवन में किया गया सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण में विजेता प्रतिभागी के बीच मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी यशोद्रा ने कहा कि गढ़वा में टेबल टेनिस का खेल होना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इस संघ के लोगों ने कड़ी मेहनत करते हुए जिले से 18 नेशनल खिलाड़ी राज्य को दिए हैं |यहां के खिलाड़ी और संघ के लोगों ने गढ़वा जिले का सम्मान राज्य स्तर पर बढ़ाने का काम किया है| मैं कामना करती हूं की गढ़वा के खिलाड़ी राज्य ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व करें और अपने जिले के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि वह खुद ही बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं और वह खुद प्रतिदिन खेलना पसंद करती हैं |आप सभी लोग पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी नियमित रूप से खेलें|यह एकाग्रता और फोकस में सुधार करता है, जिससे काम या पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने कहा कि गढ़वा जिले के टेबल टेनिस खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं |उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि अपने खेल में और बेहतर कर सके। संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडे ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। जीतने वाली खिलाड़ियों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हर रिकॉर्ड टूट रहे हैं आप अपने खेल में और बेहतर करें इसका प्रयास करें वही हारने वाले लोग हार से दुखी नहीं होते हुए अपने हार की समीक्षा करते हुए अपने खेल में सुधार करें। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाना है और जब तक खेल समृद्ध नहीं होगा तब तक विकसित भारत का सपना भी अधूरा रहेगा |इसलिए खेल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि खेलों के आयोजन से जहां एक ओर खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है वहीं खेलों से एक दूसरे के साथ आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। समाज को संगठित करने में खेलों का अपना ही एक विशेष महत्व है। उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि वन विभाग के सभागार में आयोजित इस खेल से वन विभाग ने जो नर्सरी तैयार कर रहा है वह पौधा एक दिन भारत को भी छाया देने का काम करेगा। वन विभाग के सभागार उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। नंदकुमार गुप्ता ने कहा कि खेल में हार-जीत को स्वीकार करें, लेकिन अपनी फिटनेस पर ध्यान देना न भूलें। फिट रहने से, आप न केवल एक बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन भी जी सकते हैं। सचिव आनंद सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने 21 अगस्त को रवाना होंगे। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग टेबल टेनिस खेलना चाहते हैं वह वन विभाग के सामुदायिक भवन में होने वाले अभ्यास शिविर में भाग ले सकते हैं।इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय सोनी,सिस्टर रोशना , सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, संजय कुमार, विश्व विजय सिंह, बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रभूषण सिन्हा, आमोद पांडेय,अजय ठाकुर, मिथिलेश कुमार सिंह,प्रिंस दुबे, रोशन धर दुबे सहित कई लोग शामिल थे। समापन सा पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने किया|