उपायुक्त ने की खाद-बीज के थोक विक्रेता दुकानदारों के साथ बैठक, दिए गयें आवश्यक निर्देश Garhwa

🔹उपायुक्त ने की खाद-बीज के थोक विक्रेता दुकानदारों के साथ बैठक, दिए गयें आवश्यक निर्देश
🔹यूरिया खाद की विक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर करें- उपायुक्त

🔹यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को रोकने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को कार्रवाई करने का दिया निर्देश

धान की फसल में खाद डालने के हेतु यूरिया खाद की बढ़ती माँग को देखते हुए जिले में इसकी कालाबाजारी को रोकने व इसके अंतर्गत व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के सभी यूरिया खाद के थोक विक्रेता दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है, लेकिन जिले के कई दुकानदार इससे अधिक दर पर बिक्री कर रहे हैं, जो गंभीर मामला है।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी थोक दुकानदार यूरिया खाद की बिक्री खुदरा दुकानदारों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही करें। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने स्टॉक एवं दर सूची को दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। जो विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचेंगे या अनुचित तरीके से बिक्री करेंगे, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि खाद-बीज के थोक विक्रेता दुकानदार यूरिया खाद की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर  सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू को लगातार नजरें बनाये रखने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित जाँच अधिकारियों को थोक व खुदरा दुकानदारों का औचक निरीक्षण कर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि कालाबाजारी व अनियमितता पर रोक लग सके।

उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार एवं गढ़वा जिला अंतर्गत यूरिया खाद के थोक विक्रेता दुकानदार आदि उपस्थित थें।

Latest News

उपायुक्त ने की खाद-बीज के थोक विक्रेता दुकानदारों के साथ बैठक, दिए गयें आवश्यक निर्देश Garhwa