आपातकालीन सहायता से संबंधित पोस्टर शहर के विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए। अभियान की शुरुआत गढ़वा थाना परिसर से की गई। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा में चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आपातकालीन सहायता से संबंधित पोस्टर शहर के विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए। अभियान की शुरुआत गढ़वा थाना परिसर से की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, गढ़वा थाना पदाधिकारी सुनील तिवारी तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स गढ़वा के संरक्षक पटवा ने संयुक्त रूप से पोस्टर चिपकाकर अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्य जनहित में किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत सूचना पुलिस को दें, सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चैम्बर अध्यक्ष बल्लू पटवा ने बताया कि संस्था आमजन के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज शहर की महिलाएं घर से बाहर निकलने पर भी खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। अगर किसी महिला को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह 112 नम्बर डायल कर पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है।

कार्यक्रम में समाज में सुरक्षा और सहयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। मौके पर ज्योति प्रकाश, राकेश पाल, पूनम चंद पुष्पकार, डॉ. पतंजलि, राजीव रंजन तिवारी, पंचम सोनी, मुकेश कश्यप समेत कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa