बरसात में मच्छर जनित रोगों से बचाव को लेकर रेड क्रॉस ने चलाया जागरूकता अभियान
गढ़वा। रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के द्वारा अध्यक्ष डॉ. एम. पी. गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को घंटाघर के पास रंका मोड़ पर मच्छर जनित रोगों से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लोगों को बरसात के दिनों में मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि बरसात में खासकर एडीस मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और यह दिन में ही काटते हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे पूरे बांह के कपड़े, फुल पैंट या पजामा पहनें ताकि मच्छर काट न सके।
उन्होंने कहा कि बरसात में आसपास कहीं भी जल जमाव नहीं होना चाहिए। कूलर, गमले या अन्य बर्तनों में जमा पानी को नियमित रूप से खाली करना जरूरी है। नालियों और गड्ढों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अन्यथा मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ती है और इनके काटने से डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग फैलते हैं।
लोगों को यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, छाती और हाथों में दाने, मसूड़ों से खून आना, भूख न लगना या भोजन से अरुचि जैसी समस्या हो तो उसे तुरंत निकटवर्ती सरकारी अस्पताल या रजिस्टर्ड चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस की ओर से डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस मौके पर रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद, सहसचिव नंदकुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर गुप्ता, मनोज केसरी, विनोद कुमार, अमन गुप्ता, गजेन्द्र चौधरी, गौतम कुमार, राजीव रंजन तिवारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें