गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा में आज समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक सभागार कक्ष में पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डालटनगंज की अध्यक्षता में NCB अधीक्षक के नेतृत्व में आयी NCB टीम, रांची के सदस्यों के द्वारा जिले के सभी थाना के एक-एक पु0अ0नि0 स्तर के पुलिस पदाधिकारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर NDPS एक्ट की विभिन्न धारा में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तैयार नियमावली(Narcotics Drugs and Psychotropic Substances Act(जब्ती, भंडारण नमूनाकरण और निपटान)) के अंतर्गत पुलिस अनुसंधान में आवश्यक सभी आयामों के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा NDPS अधिनियम की विभिन्न धाराओं, गिरफ्तारी एवं तलाशी की प्रक्रिया, केस प्रॉपर्टी के सुरक्षित संरक्षण, अभियुक्तों के अधिकार एवं विवेचना की विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही नशे के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु आधुनिक तकनीकों एवं कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी को अवगत कराया गया कि NDPS अधिनियम के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है,
अतः विवेचना एवं कार्यवाही पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी व कानूनसम्मत ढंग से की जानी चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गढ़वा के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, गढ़वा एवं जिले के सभी पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे।