एसडीएम ने कांड़ी स्थित कस्तूरबा विद्यालय का औचक भ्रमण किया Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीएम ने कांड़ी स्थित कस्तूरबा विद्यालय का औचक भ्रमण किया
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांड़ी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था, पठन पाठन एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
एसडीएम ने बच्चियों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का घर नहीं बल्कि संस्कार, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास का घर है। इसलिए सभी छात्राएं यहां अपनी शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन ठीक उसी प्रकार करें जैसे घर में अपने मां-बाप की आज्ञा का पालन करतीं हैं। उन्होंने वार्डन एवं शिक्षकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बच्चियों की पढ़ाई, व्यक्तित्व विकास और सुरक्षा सभी पहलुओं पर सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देतीं रहेगी। इस दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 12 वीं की छात्रा अंजली कुमारी ने एसडीएम की एक सुंदर पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की। एसडीएम ने उसकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कांडी के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

Latest News

एसडीएम ने कांड़ी स्थित कस्तूरबा विद्यालय का औचक भ्रमण किया Garhwa