गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक, गढ़वा श्री अमन कुमार (भाoपुoसेo) ने सीआरपीएफ कमांडेंट 172 बटालियन, गढ़वा के साथ बड़गड़ थाना अंतर्गत स्थित बूढ़ा पहाड़ कैंप, पुनदाग पिकेट एवं बहेरा टोली पिकेट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कैंप की सुरक्षा, पुलिस का स्थानीय लोगों से तालमेल तथा पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों को दी जाने वाली विभिन्न तरह की सुविधाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान तीनों पिकेट पर सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों के साथ गढ़वा पुलिस के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं जवानों को 24 घंटे चौकन्ने रहकर अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन करने का निर्देश दिया। ध्यातव्य है कि जिला मुख्यालय से अति सुदूर झारखंड एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर बसा बूढ़ा पहाड़ स्थल कभी हमारे समाज के मुख्य धारा से भटके(नक्सलियों) लोगों का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज यह स्थल जिला प्रशासन की वजह से विकास के ऊंचाइयों को छू रहा है तो वहीं गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से भयमुक्त वातावरण आम नागरिकों को प्रदान कर रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने तीनों पिकेट पर उपस्थित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के पदाधिकारियों/जवानों को यह कहा की आप सभी ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने में अपना सर्वस्व कर्तव्य न्योछावर किया है, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, लेकिन अभी भी हमारी चुनौती खत्म नहीं हुई है, हमें नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर रखनी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कैंप में मौजूद आवासन, पेयजल एवं सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेकर कमियों को जल्द दूर करने हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रंका, 2IC सीआरपीएफ 172 बटालियन, गढ़वा, थाना प्रभारी, बड़गड़ के साथ-साथ सीआरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।