गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मंडल कारा में स्वतंत्रता दिवस आयोजन, कैदियों ने सजाया था परिसर
गढ़वा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कारा गढ़वा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह कारा अधीक्षक संजय कुमार ने यहां पूर्व निर्धारित समय पर काराकर्मियों एवं बंदियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस वर्ष कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बंदी कैदियों ने कई दिन पहले से तैयारियाँ शुरू कर दी थीं। उन्होंने अपने हाथों से रंग-बिरंगी झंडियां बनायीं तथा रंगीन कलाकृतियों, घड़ों और सजावटी वस्तुओं से जेल परिसर के अंदर के हिस्से को आकर्षक ढंग से सजाया था। वहीं कारा के मुख्य द्वार के बाहर के हिस्से को यहां के कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मन से सजाया था। कैदियों एवं कर्मचारी की सामूहिक मेहनत से पूरा कारा परिसर राष्ट्रीय उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।
जिला कारा में तीन स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ—मुख्य द्वार पर प्रातः 9:30 बजे, जेल के अंदरूनी प्रांगण में 9:40 बजे तथा महिला वार्ड में 9:50 बजे। महिला बंदियों ने भी ध्वजारोहण में सक्रिय भागीदारी निभाई और पूरे उत्साह से तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान सभी कैदियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर भी देता है। मैं सभी कारा कर्मियों और बंदियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में रचनात्मक योगदान दें।”
इस दौरान प्रभारी कारापाल, सभी कक्षपाल, सुरक्षा कर्मी, गृह रक्षक, तकनीकी कर्मी एवं बंदी जन मौजूद थे।
स्वतंत्रता दिवस आयोजन के उपरांत जिला अदालत का भी आयोजन किया गया। कैदियों की स्वास्थ्य जांच तथा उनके लिए विशेष पकवान की भी व्यवस्था की गई थी।