ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई जन्माष्टमी Garhwa

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई जन्माष्टमी


गढ़वा। टंडवा नारायणपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का माहौल गुरुवार को पूरी तरह भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया, जब यहां जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और बाल रूप की झलक से सुसज्जित किया गया था। जगह-जगह फूलों, रंग-बिरंगे पर्दों और सजावटी लाइट्स से सजावट की गई, जिससे वातावरण और भी मनमोहक हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य श्री बाला भास्कर चंदरुडु ने दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की पूजा-अर्चना करके किया। इस दौरान उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम, त्याग, नीति और धर्म पालन का अद्भुत उदाहरण है, जो आज भी हम सबके लिए मार्गदर्शन का स्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। नन्हें-नन्हें बच्चों ने सुंदर परिधानों में सजकर कृष्ण और राधा का रूप धारण किया, तो कोई बलराम, सुदामा और गोपियों के रूप में नजर आया। उनकी मासूम अदाएं और सजीव अभिनय ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं और भजन प्रस्तुत किए। माखन चोरी, गोवर्धन उठाने और रासलीला जैसे प्रसंगों पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के प्रति दर्शकों का उत्साह कार्यक्रम के हर चरण में देखने को मिला।


प्रधानाचार्य श्री बाला भास्कर चंदरुडु ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम और सम्मान जगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के संवर्धन पर भी विशेष ध्यान देती है।

विद्यालय परिसर में लगे मंच को जन्माष्टमी थीम पर विशेष रूप से सजाया गया था। मंच की पृष्ठभूमि में वृंदावन का दृश्य और यशोदा-कृष्ण की झांकियां बनाई गई थीं, जिसने पूरे कार्यक्रम को वास्तविकता का अहसास कराया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी और अभिभावक भी मौजूद थे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य ने एक बार फिर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे अवसर हमें एकजुट होकर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। बच्चे, अभिभावक और शिक्षक, सभी भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए, हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण नजर आए।

Latest News

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई जन्माष्टमी Garhwa