गोविंद हाई , बीएंटी संत मैरी,और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका विद्यालय की टीम बनी चैम्पियन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गोविंद हाई , बीएंटी संत मैरी,और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका  विद्यालय की टीम बनी चैम्पियन
 
गढ़वा जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता

फोटो: प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शन करते खिलाड़ी
गढ़वा
गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप एवं अंतर स्कूल  प्रतियोगिता के
बालिका वर्ग में गर्ल्स हाई स्कूल ने शांति  निवास को हराकर चैंपियन बनी| वहीं जूनियर बालक वर्ग में बी एन टी संत मेरी ने शांति निवास को ही हराकर चैंपियन बना। सीनियर बालक वर्ग में   गोविंद हाई स्कूल ने राम साहू को हराकर चैम्पियन बना। ओपन बालिका वर्ग में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका उच्च विद्यालय की अंजलि कुमारी ने सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय की आयुषी पांडये को  हराकर ,ओपेन बालक वर्ग में  के नीतीश कुमार मेहता ने आदित्य बिड़ला के  कार्तिक मिश्रा को हराकर चैंपियन बना।
व्यक्तिगत स्पर्धा के बालक वर्ग के अंडर 11 में  एन टी सी ए के अर्णव कुमार दुबे ,केंद्रीय विद्यालय के आनंद पासवान और आदित्य बिरला के ऋषु तिवारी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मैच में आदित्य बिड़ला  स्कूल के रिशु तिवारी ने ज्ञान निकेतन स्कूल के कार्तिक कुमार को दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय के आनंद पासवान ने एनटीसीए के अर्णव कुमार को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में आदित्य बिरला के रिशु तिवारी में केंद्रीय विद्यालय का आनंद पासवान को हराया चैंपियन बना। अंडर 13 बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबले में बीएंटी संत मैरी के रोहन पाल ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रामा साहू के कार्तिक पाल को 3-2 से हराकर चैम्पियन बना।  वही अंडर 13 बालिका वर्ग में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बालिका उच्च विद्यालय के वर्षा रानी ने शांति निवास को 3-0 से हराकर चैम्पियन बनी।
 सेमीफाइनल में सी एम एस ओ ई के वर्षा रानी   नें  आदित्य बिरला के अनन्या चौधरी को (3-0) से हराकर जबकि शांति निवास की पलक भारती ने आदित्य बिरला के ही आकृति मिश्रा को (3-0) से हराकर  फाइनल में प्रवेश किया| अंडर 15 बालिका वर्ग में एन टी सीए की आयुषी कुमारी ने बीपीडीएवी के रिद्धि सिंह को 3-1 से हराकर चैंपियन बनी। एन टी सी ए के आयुषी कुमारी ने  आदित्य बिरला के रिदम सोनी को (3-0) से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बीपी डीएवी के रिद्धि  सिंह ने  शांति निवास के मानवी चौबे को(3-1) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अंडर 15 बालक वर्ग में  गोविंद हाई स्कूल के  सचिन कुमार  ने  हर्षित कुमार पांडे को हराकर चैंपियन बना।
गोविंद उच्च विद्यालय के हर्षित कुमार पांडेय, बी एन टी संत मैरी  के विवेक पाल  ज्ञान निकेतन  के दिव्यांशु धर दुबे,  आरके पब्लिक के हिमांशु पाल, साउथ पॉइंट के शिवम कुमार पटेल, राम साहू के मयंक राज ,आदित्य बिरला के अंश कुमार कुशवाहा और गोविंद उच्च विद्यालय के सचिन कुमार अपने-अपने प्रतिद्वंदी  को हराकर क्वार्टर फाइनल में  प्रवेश किये| हर्षित कुमार पांडे ने आर के पब्लिक के विवेक पाल को, ज्ञान निकेतन के दिव्यांशु घर दुबे ने आरके पब्लिक स्कूल के हिमांशु पाल को  रामा साहू के मयंक ने साउथ पॉइंट के शिवम पटेल को गोविंद के सचिन कुमार ने आदित्य बिड़ला के अंश कुमार कुशवाहा को हराकर सेमी फाल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में गोविंद स्कूल के हर्षित कुमार पांडे ने ज्ञान निकेतन स्कूल के दिव्यांशु धर दुबे को  वही दूसरे मैच में गोविंद हाई स्कूल के सचिन कुमार ने राम साहू स्कूल के मयंक राज को  हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ,नंद कुमार गुप्ता सिस्टर रोशना , सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, संजय कुमार, विश्व विजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्रभूषण सिन्हा, आमोद पांडेय,अजय ठाकुर, मिथिलेश कुमार सिंह,प्रिंस दुबे, रोशन धर दुबे सहित कई लोग शामिल थे।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था तय Garhwa