धुरकी बिजली विभाग से परेशान है ग्रामीण जनता
रामानन्द प्रजापति
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के पुतूर, सोनडीहा, बीरबल, घघरी सहित अन्य गांवों में करीब 20 दिनों से बिजली मे पवार कम आने से ग्रामीण जानता परेशान हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग आज कल इतना लापरवाह हो गया है कि समय-समय पर लाइन नहीं दे रही है। वहीं बिजली विभाग को हम लोग समय-समय पर अपना बिल पैसा भी देते हैं अभी हम लोगों का लाइन मोटर के सहारे धान रोपाई किए थे लेकिन बिजली नहीं आने के कारण हम लोगों का धान एवं मक्का मरने के कगार पर है जब हम लोग पावर हाउस धुरकी में लाइन के लिए फोन करते हैं तो पावर हाउस के द्वारा बोला जाता है की लाइन अभी खराब है लेकिन सगमा प्रखंड के कुछ गांव में लाइन हमेशा चालू रहता है। आपको बताते चले की सगमा प्रखंड में 2 फिटर के द्वारा लाइन दिया जाता है। (1) सगमा फिटर (2) मकरि फिटर जबकि सगमा फिटर हमेशा चालु रहता है और उसमें पवार भी सही रहता है। लेकिन मकरि फिटर में न तो लाइन सही से मिलता है न तो पावर वहीं कभी कभी लाइन भी आता है तो इतना कट पीट होता है कि इसका कोई हिसाब नहीं। ग्रामीणों का कहना कि बीरबल गांव में जो लाइन सगमा फिटर से आया है उस मे जोड़ दिया जाएगा तो तीन गांव सगमा फिटर में हों जायगा और हम सबों को समय से बिजली और पवार भी मिलने लगेगा। इधर सोनडीहा गांव के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी दशरथ बैठा ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग आज कल इतना खराब हो गया है कि ग्रामीण जानता परेशान हो गया है। और हमारे आस पास के लोग मोटर के सहारे खेती बाड़ी किए हैं, ओ भी मरने के कगार पर है। हम बिजली विभाग के यही कहना चाहते हैं कि बिजली मे सुधार करे और सगमा फिटर में 33 हजार मे जोड़ने कि भी प्रयास किया जाय