गांव के बुजुर्ग व्यक्ति ने की 3.80 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, विधायक अनंत प्रताप देव ने भेजा संदेश
सगमा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा गांव के विक्रमा पासवान के घर से बिगवा खाड तक लगभग तिन करोड़ अस्सी लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जाने वाले मुख्य पथ का शिलान्यास गांव के बुजुर्ग मोती राम ने नारियल फोड़ कर किया मौके पर झामूमो केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी भोजपुर गढ़ प्रमुख व झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव की उपस्थिति में किया गया मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहीर अंसारी ने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव को अस्वस्थ होने के कारण स्वयंम उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने संदेश भेजा है कि वे जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आपलोग से किए गए वादे को पूरा किया जा रहा है वादे को पूरा करते देख विरोधी पार्टी सड़क निर्माण का श्रेय लेते हुए लेटर पेड पत्र जारी कर कहेगे की इस योजना की स्वीकृत हम ने करवाया था। मगर आज वे जमीनी राजनीति से दूर होकर फेसबुक की राजनीति कर रहे हैं
झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि विधायक जी के तबीयत खराब होने के कारण विधायक अनन्त प्रताप देव अनुपस्थित आज खल रही है लेकिन यह विकास कार्य उनके संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा में युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने का हर समय प्रयारस है उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से अनंत प्रताप देव विधायक बने हैं जिसकी भरपाई करने का प्रयारत है जबकू झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह सड़क इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो रही है। "भविष्य में भी क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।"
इस मौके पर झामुमो सचिव गोरख विश्वकर्मा,धुरकी प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, योगेंद्र यादव,राहत हुसैन,जिराखन यादव,विजय यादव, राजेश यादव, रमना विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा,प्रदीप सिंह, बसंत पाल,गणेशी बैठा,जयगोपाल यादव,चंद्रकांत यादव,संध्या देवी, चिंता देवी,राजेश्वर यादव,यासिन अंसारी, अहमद अंसारी समेत कई बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र यादव ने किया।