Gitansh Tv
"स्थानीय स्वशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में रमकंडा में पीवीटीजी परिवारों को मिला अतिरिक्त पोषण"
रमकंडा (गढ़वा), 24 जुलाई 2025:
"स्थानीय स्वशासन को सुदृढ़ बनाना" पहल के तहत रमकंडा प्रखंड में गुरुवार को "पीवीटीजी परिवारों के लिए अतिरिक्त पोषण पूरक" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रशासनिक सहयोग और सामुदायिक भागीदारी का उदाहरण बनकर उभरा।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कोंगारी ने किया। इस दौरान जेपीएसएलपीएस के बीपीएम श्री तेजू सिंह, हरहे पंचायत के मुखिया श्री श्रवण कुमार तथा एसएसके टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रमकंडा प्रखंड के विभिन्न गाँवों के 50 पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) परिवारों को पोषण किट प्रदान किए गए।
पोषण किट में शामिल सामग्री थी:
- चना – 5 कि.ग्रा.
- अरहर दाल – 5 कि.ग्रा.
- मूंग दाल – 2 कि.ग्रा.
- गुड़ – 5 कि.ग्रा.
- सोयाबीन बड़ी – 2 कि.ग्रा.
- नमक – 2 पैकेट
- सरसों तेल – 3 लीटर
- मूंगफली – 2 कि.ग्रा.
इस अवसर पर बीडीओ श्री संजय कोंगारी ने स्वयं पोषण सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की और एसएसके टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम की पारदर्शिता और निष्पक्षता की प्रशंसा करते हुए समुदाय के लोगों से शराब सेवन से दूर रहने, बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने तथा सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
यह पहल पीवीटीजी समुदायों में स्वास्थ्य, शिक्षा और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानी जा रही है।