पलामू जिले के हाउसिंग कॉलोनी बारालोटा में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
वल्ल्भ की रिपोर्ट
पलामू जिला अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी बारालोटा के प्रांगण में आज दिनांक 27 जुलाई 2025, दिन रविवार को श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श करना था।
बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें निम्नलिखित सदस्य मनोनीत किए गए:
- अध्यक्ष: जे. पी. शुक्ला
- कोषाध्यक्ष: राजन मेहता
- उप-कोषाध्यक्ष: बीटू सोनी
- उपाध्यक्ष: हैंसी चौबे
- सचिव: मुकेश सिन्हा
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य और गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। पूजा स्थल की सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।
समिति ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाएं और सामाजिक एकता व सौहार्द का संदेश दें