श्रमदान से हुई सड़क मरम्मत, ग्रामीणों ने दिखाई एकता Nagar

श्रमदान से हुई सड़क मरम्मत, ग्रामीणों ने दिखाई एकता

श्री बंशीधर नगर:-/
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बम्बा गांव में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और श्रमदान के माध्यम से वर्षों से जर्जर पड़ी कच्ची सड़क की मरम्मत कर एक मिसाल पेश की है। यह सड़क बम्बा निवासी लाल जी राम के घर से लेकर संतु राम के घर तक जाती है, जिसकी स्थिति काफी लंबे समय से खराब थी। गड्ढों और कीचड़ से भरी इस सड़क से आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी।
स्थानीय लोगों ने पहल करते हुए गड्ढों को भरने और सड़क को समतल करने का कार्य सामूहिक रूप से किया। इस श्रमदान में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे गांव में सामुदायिक एकता और सामाजिक जागरूकता का परिचय मिला।
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव और प्रशासन से अपील की है कि इस सड़क का स्थायी निर्माण कार्य जल्द कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का दोबारा सामना न करना पड़े।सड़क मरम्मत कार्य में शामिल प्रमुख लोगों में बीडीसी प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत प्रसाद जायसवाल, जय कुमार चौधरी, अजीज अंसारी, उपेन्द्र चौधरी, महबूब अंसारी, चन्द्रिका राम, मौसाहेब अंसारी, पिंटू चौधरी, मेनूदिन अंसारी, संतोष राम, सहबान अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, राजन चौधरी सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa