माध्यमिक बुनियादी विद्यालय सेमौरा में किया गया गुणवत्तापूर्ण किट का वितरण Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: प्रखंड छेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा के द्वारा राजकीय माध्यमिक बुनियादी विद्यालय सेमौरा में किया गया गुणवत्तापूर्ण  किट का वितरण 
बताते चले की मंगलवार को पंचायत मुखिया सुबोध कुमार वर्मा और स्कूल के प्रधानाध्यक पुरूषोतम कुमार द्विवेदी के द्वारा स्कूल में अध्ययनरत वर्ग 1 से 2 के 61 विद्यार्थी एवं 3 से कक्षा 5 तक के 86 विद्यार्थी तथा कक्षा 6 से 8 तक के 349 विद्यार्थी के बीच विद्यालय किट का वितरण नियमानुकूल किया गया 
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी ने बताया की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को स समय बच्चों के बीच वितरित करना हमारा महत्वपूर्ण कार्य है वही पंचायत के युवा मुखिया मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने कहा की पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी के द्वारा विद्यालय हित में जो भी कार्य किए जाते हैं वे सराहनीय हैं।
ओ हमेशा से स्कूल के हित में कार्य करते आ रहे हैं और जब से वो इस विद्यालय का प्रभार लिए हैं तब से विद्यालय विकास की ओर बढ़ते हुए दिख रहा है बताते चले की युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा का प्रयास है ओ उनके द्वारा हमेशा ये बोला जाता है की बुनियादी विद्यालय को प्रखंड के सबसे बेहतर विद्यालय बनाने का मेरा प्रयास लगातार जारी है मेरा कोशिश है की यहां अध्ययनरत बच्चों को किसी भी तरह का परेशानियों का सामना न करना पड़े और जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सुलभ किया जाए। 
मौके पर सरकोनी पंचायत मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि, एसएमसी सदस्य रिंकू देवी, शिक्षक सदस्य संजय कुमार पांडे, एवं गांव गांव के रोहित कुमार ठाकुर, विद्यालय परिवार के सभी शिक्ष,क राजनंदन प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, रविकांत दास, अंजय कुमार रवि, अवध बिहारी यादव, प्रतिभा कुमारी, मुनेश्वर राम, आईसीटी इंस्ट्रक्टर प्रफुल्ल कुमार पांडे, इत्यादि लोग उपस्थिति थे।

Latest News

माध्यमिक बुनियादी विद्यालय सेमौरा में किया गया गुणवत्तापूर्ण  किट का वितरण Kandi