साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: युवा मुखिया ने जनता के साथ क्षेत्रीय विधायक से मिलकर खराब पड़े सड़क को बनवाने की की मांग
बताते चलें की जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने पंचायत छेत्र के जनता के साथ मँझियाओ बिश्रामपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह से की मुलाकात कर मोखापी मोड से पतीला मँझिगावा मोड तक बनने वाली सड़क को जल्द पूर्ण कराने की मांग की है युवा मुखिया ने बताया की वर्षों पहले नंदनी कॉन्ट्रक्शन के द्वारा इस रोड का टेंडर लिया गया था लेकिन दुर्भाग्य की बात है की अबतक इस रोड में रोड बनाने के नाम पर एक कंकड़ तक नहीं डाला गया है रोड का स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है की राहगीर का गाड़ी मोटर तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है
युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने बताया कि इस सड़क का स्थिति इतनी बद से बत्तर हो चुकी है की अगर किसी का तबीयत खराब हो जाए तो उसे इस रस्ते से हॉस्पिट लेकर नहीं जाया जा सकता मरीज रस्ते में ही दम तोड़ देगा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने कहा की नंदनी कॉन्ट्रक्शन के द्वारा अगर जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाती है तो ग्रामीण जनता विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन करने से बाज नहीं आयेंगे युवा मुखिया ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर इस दयनीय और खराब पड़े सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है युवा मुखिया के किए गए शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद ने आश्वासन देते हुए कहा की आपलोग दो महीना और इंतजार कीजिए जिसके बाद मैं खुद उस सड़क का निर्माण कार्य करवाऊंगा मौके पर बिरजू राम, अवधेश राम, छोटू दुबे, लाला दुबे, प्रमोद राम, छोटू पासवान, गौतम पासवान, लक्ष्मण पासवान, रोहित ठाकुर सहित कई ग्रामिण जनता उपस्थित थे।