कांडी से साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
युवा मुखिया सुबोध वर्मा का सराहनीय प्रयास: वृद्धा पेंशन के ई-केवाईसी के लिए घर-घर पहुंच रही सुविधा
कांडी प्रखंड क्षेत्र के सरकोनी पंचायत के युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा इन दिनों अपने कार्यों को लेकर पंचायत की जनता के बीच चर्चा में हैं। सुबोध वर्मा की एक नई पहल के तहत अब वृद्धा पेंशन से संबंधित ई-केवाईसी कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की भागदौड़ नहीं करनी पड़ रही।
पंचायत क्षेत्र के सेमौरा, सरकोनी, डेमा, सतबहिनी, करमा, महुली, केवाड़ी समेत सभी गांवों में खुद मुखिया सुबोध वर्मा ग्रामीणों के बीच जाकर वृद्धजनों का ई-केवाईसी करवा रहे हैं। इस कार्य से ग्रामीणों में काफी उत्साह और प्रसन्नता देखी जा रही है।
इस मौके पर मुखिया सुबोध वर्मा ने कहा,
"मेरा प्रयास है कि मेरे कार्यकाल में मेरे पंचायत के किसी भी नागरिक को सरकारी योजनाओं के लिए दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े। बल्कि, योजनाओं की सुविधा खुद उनके दरवाजे तक पहुंचे।"
उन्होंने आगे कहा कि यदि जनता ने उन पर विश्वास जताकर प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है तो वह अंतिम सांस तक जनता के बीच रहकर उनकी हर समस्या को अपनी समस्या समझकर उसका समाधान करते रहेंगे।
मुखिया की इस पहल को लेकर पंचायतवासी बेहद खुश हैं और इस जनसेवाभाव की सराहना कर रहे हैं। पंचायत क्षेत्र में यह कदम जनसंपर्क और सेवा भावना की मिसाल बनता जा रहा है।