ममता को शर्मसार करने वाली घटना, घर के पास मिला नवजात का शव Kandi

कांडी (गढ़वा) : ममता को शर्मसार करने वाली घटना, घर के पास मिला नवजात का शव, कौओं ने नोचा मांस

गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत काचर गांव में  एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। ग्रामीणों ने अनिल राम के घर के पास एक नवजात शिशु का शव देखा, जिसे कौए नोच-नोच कर खा रहे थे। यह दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया।

राहगीरों द्वारा शव को देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य को हैवानियत की पराकाष्ठा बताया और ऐसी घटना को समाज के लिए कलंक कहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी इस घृणित कार्य के लिए जिम्मेदार है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। समाज में ऐसे कृत्य न केवल संवेदनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करते हैं।


Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi