गढ़वा में ‘द फ्लेवर एम्पायर’ रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शहरवासियों को मिला स्वाद और सुकून का नया ठिकाना Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा में ‘द फ्लेवर एम्पायर’ रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शहरवासियों को मिला स्वाद और सुकून का नया ठिकाना
गढ़वा: शहर के चिनिया रोड स्थित कमला कॉम्प्लेक्स में बुधवार को एक नई सौगात जुड़ गई। यहां “द फ्लेवर एम्पायर” नामक एक भव्य और आधुनिक रेस्टोरेंट का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, शिक्षाविद अलखनाथ पांडेय तथा समाजसेविका दिनेश्वरी सहाय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि गढ़वा जैसे उभरते हुए शहर के लिए यह रेस्टोरेंट एक नई दिशा और पहचान है। अब शहरवासियों को अपने परिवार, मित्रों और अतिथियों के साथ बैठकर सुसज्जित, स्वच्छ और शांत वातावरण में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए एक बेहतरीन स्थान उपलब्ध हो गया है।

शहर की बदलती तस्वीर का प्रतीक

उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह प्रतिष्ठान केवल एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि गढ़वा की तेजी से बदलती सामाजिक और आर्थिक तस्वीर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि "द फ्लेवर एम्पायर" न केवल स्वाद और सेवा में उत्कृष्टता लाएगा, बल्कि अपने अनूठे परिवेश से शहर में एक नया मानक स्थापित करेगा। यह रेस्टोरेंट युवा उद्यमिता, आधुनिकता और पारिवारिक मूल्यों का उत्कृष्ट संगम है।

स्थानीय पहचान, वैश्विक स्वाद

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त की कि यह प्रतिष्ठान नित्य अपनी गुणवत्ता, ग्राहक सेवा और स्वादिष्ट व्यंजनों के कारण शहर ही नहीं, पूरे जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। यहां भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पकवान भी परोसे जाएंगे, जिससे यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

भव्य उद्घाटन समारोह में जुटे सैकड़ों लोग

उद्घाटन समारोह में गढ़वा समाज के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे। इनमें मदन प्रसाद केशरी, गुड्डू तिवारी, मनोज पाठक, जितेंद्र सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, राजू सिन्हा, चंद्रशेखर प्रसाद hai श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, बीईईओ रंभा चौबे, बीपीओ पूनम श्री, भास्कर रघुवंसी, रामबाबू सिंह, आलोक सिन्हा, नीरज सिन्हा, गौरव सिन्हा, संजू सिंह, प्रिंस सोनी, कमलेश दुबे, राजीव सिन्हा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

गढ़वा के नाम एक नई सौगात

समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने रेस्टोरेंट के संचालकों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि "द फ्लेवर एम्पायर" गुणवत्ता, व्यवहार और सेवाओं के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए शहर का गौरव बनेगा। यह रेस्टोरेंट न केवल स्वाद की दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा, बल्कि शहर के पर्यटन और सामाजिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगा।

Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa