गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
वारंट एवं कुर्की में फरार अपराधियों के विरुद्ध गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिनांक-14.07.2025 की रात्रि से 15.07.2025 की सुबह तक गढ़वा जिला में पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में सभी पुलिस निरीक्षक, थाना/ओपी प्रभारी गढ़वा जिला एवं सशस्त्र बल के कर्तव्यनिष्ठ सहयोग से विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थानों अंतर्गत दर्ज मामलों में वारंट एवं कुर्की के आदेशों के अनुपालन के तहत की गयी।
इस विशेष अभियान के दौरान गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाई गई, जिसके परिणामस्वरूप कुल *56* (दिनांक-14.07.2025 को 26 एवं दिनांक-15.07.2025 को 30) अपराधियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस छापेमारी में कुल 04 पुलिस उपाधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 06 पुलिस निरीक्षक, 30 पुलिस अवर निरीक्षक, 31 सहायक अवर निरीक्षक, 15 हवलदार एवं 34 जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
गढ़वा पुलिस द्वारा अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है।
गढ़वा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने में गढ़वा पुलिस की सहयोग करने के उद्देशार्थ किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि एवं अपराध में संलिप्त लोगों की सूचना अविलंब स्थानीय थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि ऐसे आपराधिक तत्वों परु स-समय उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।