भंडरिया ने बरडीहा को और चिनिया ने भवनाथपुर को हराकर बना लिटिल चैंपियन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

भंडरिया ने बरडीहा को और चिनिया  ने भवनाथपुर को हराकर बना लिटिल चैंपियन
फोटो: लिटिल चैंप के चैंपियन  चिनिया के टीम के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी केसर रजा और अन्य

गढ़वा
जिला स्तरीय  प्रथम लिटिल चैंप्स अंडर -12  बालक वर्ग में भंडरिया ने 
बरडीहा की टीम को 2-1 से  वही बालिका वर्ग में चिनिया ने भवनाथपुर को ब 1-0 से  हराकर प्रथम लिटिल चैंप होने का गौरव हासिल किया। लिटिल चैंप के दोनों फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा है बालक और बालिका वर्ग का फाइनल  मैच  बहुत ही रोमांचक रहा कांटे के मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और मैच शुन्य - शुन्य की बराबरी पर रहा। मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ । 
 भंडारिया की टीम ने पेनल्टी शूट आउट में बरडीहा की टीम को 2-1से हराकर खिताब पर कब्जा किया जबकि चिनियां की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में भवनाथपुर की टीम को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया  बालक वर्ग में भंडरिया एवं बालिका वर्ग में चिनिया की टीम  राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में गढ़वा जिला का  प्रतिनिधित्व करेगी । इस मौक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केसर रजा ने कहा कि गांव के बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए  लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस तरह के प्रतियोगिता के माध्यम से गांव के वैसे बच्चे जो शहर में आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते थे वैसे लोगों को यह प्रतियोगिता मौका दे रहा है उन्होंने कहा कि आज के मैच में भंडरिया और चिनिया के खिलाड़ियों ने विजेता होकर अपनी प्रतिभा का  साबित किया। कि वह खेल के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आप जिस तरह से आज के खेल  में विजेता बने हैं उसे बनाए हुए रखना है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजेता बनकर जिला का नाम रोशन करना है । उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को  ट्रॉफ़ी ,मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान  कर सम्मानित किया । 
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह  खेल प्रभारी कुलदीपक अग्रवाल ने की । इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे ,विजय पांडे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, पूनम श्री, एडमोन कच्छप ,सुनीता कुजूर, विवाह रानी ,रेनू बाला, चिंतामणि तिर्की, रवि कुमार सिंह, चितरंजन कुशवाहा ,रवि वैद्य संकुल प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय सहित गढ़वा जिले के सभी बीईईओ,बीपीओ,बीपीए एम,शारीरिक शिक्षक गण उपस्थित थे।

Latest News

कमाने जाने के लिए घर से निकला था। उसका शव टोला के ही एक पेड़ में फंदे से झूलता हुआ मिला Dandai