युवा कांग्रेस की चल रही संगठनात्मक चुनाव एवं नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक की गई। Garhwa

दिनांक 03.07.2025 को गढ़वा के ठाकुर महल होटल में  युवा कांग्रेस की चल रही संगठनात्मक चुनाव एवं 28.06.2025 से 04.07.2025 तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक की गई।
बैठक में हजारीबाग जॉन के ZRO आरिफ नवाज़ भी मौजूद रहें।
आरिफ नवाज में बैठक में कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव विधानसभा अध्यक्ष को प्रखंड अध्यक्ष को चुना जाता है।

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का संगठनात्मक की पूरी पूरी प्रक्रिया With IYC ऐप के माध्यम से की जाएगी।

नामांकन के लिए मुख्य दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड और उसके साथ में सपोर्टिंग दस्तावेज 10th का मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पासपोर्ट या ड्राइवरी लाइसेंस लगा के नामांकन करने वाले का नामांकन वैध होगा।

नामांकन का प्रक्रिया पूरा होने के बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त तक वोटिंग और सदस्यता अभियान चलेगी।

उन्होंने इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लेने की अपील की। 

इस दौरान इस बैठक में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी, प्रखण्ड अध्यक्ष हारून अंसारी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, बलजीत यादव, अफसर अली,करण कुमार, राजा मधेशिया, हारून रसीद इत्यादि मौजूद थे!

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa