क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड और इंडिया फाउंडेशन की ओर से सामाजिक आर्थिक विकास कार्यशाला का आयोजन
गढ़वा।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड और क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को सामाजिक आर्थिक विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर बृज कुमार भूषण, वी. रीजनल मैनेजर कुटुम्बा राव, क्षेत्र प्रबंधक रमेश प्रसाद महतो, बीएसटी अधिकारी रंजन कुमार, शाखा प्रबंधक रितेश कुमार सिन्हा और नफीसुद्दीन बेग सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचीं ढाई सौ से अधिक महिलाओं के साथ-साथ संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था—जिम्मेदारी से ऋण लेना, क्रेडिट अनुशासन का पालन करना, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय और आर्थिक सशक्तिकरण की जानकारी देना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीजनल मैनेजर कुटुम्बा राव ने कहा कि ग्रामीण घरों में वित्तीय शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर वित्तीय लेन-देन करना चाहिए, ताकि स्वयं का और समाज का विकास संभव हो सके।
बेंगलुरु स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड एक माइक्रोफाइनेंस संस्था है, जो विशेष रूप से महिलाओं को छोटे ऋण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करती है। संस्था का प्रमुख फोकस वंचित और ग्रामीण समुदायों के आर्थिक उत्थान पर है।
वहीं, क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संस्था के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करती है।
इस आयोजन ने ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ावा दिया, जिससे वे भविष्य में वित्तीय निर्णय लेने में और अधिक सक्षम बन सकेंगी।