दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे झामुमो नेता, मुख्यमंत्री से की मुलाकात Delhi



दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे झामुमो नेता, मुख्यमंत्री से की मुलाकात


गढ़वा | संवाददाता

झारखंड के निर्माता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र साव एवं राजकुमार साव ने दिल्ली स्थित न्यू झारखंड भवन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन उर्फ बाबा के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है और उनकी स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, भगवान की कृपा और जनता के दुआओं से बाबा पहले से काफी बेहतर हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है और इलाज संतोषजनक ढंग से चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि झारखंड का शेर बहुत जल्द वापस राज्य लौटेगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने स्थान पर रहकर बाबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।

उल्लेखनीय है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे हैं और राज्य की पहचान, अस्मिता एवं अधिकारों की लड़ाई में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।



Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa