डंडई के निजी अस्पताल में कंपाउंडर कर रहे सीरियस मरीज का इलाज,मरीज की मौत Dandai

डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट 

डंडई के निजी अस्पताल में कंपाउंडर कर रहे सीरियस मरीज का इलाज,मरीज की मौत
सिविल सर्जन बोले  मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई किया जाएगा 

डंडई के एक निजी अस्पताल में सीरियस मरीजों को कंपाउंडर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। जिससे मरीजों की जान खतरे में है।मंगलवार को डंडई स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में देखा गया कि एक सीरियस मरीज को उक्त अस्पताल के कंपाउंडर अजीज अंसारी और शोएब अंसारी के द्वारा घंटो देर तक इलाज किया गया जब मरीज की स्थिति काफी बिगड़ गई और ऑक्सीजन लेवल कम हो गया तो उसे रेफर कर दिया गया। मेराल अस्पताल ले जाने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डंडई निवासी स्वर्गीय बुधन राम की पत्नी बिफनी कुँवर उम्र करीब 55 वर्ष आपसी विवाद में अपने घर पर जहर खा ली थी। आनन् फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने डंडई में संचालित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उस वक्त अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं थे।अस्पताल की कंपाउंडर अजीज अंसारी शोएब अंसारी के द्वारा इलाज शुरू किया गया।करीब डेढ़ घंटे इलाज किया गया इलाज के दौरान महिला की स्थिति और गंभीर हो गई जिसके बाद इलाज कर रहा कंपाउंडर मरीज को बाहर ले जाने के लिए परिजनों से कहा। तत्काल परिजन निजी वाहन मंगा कर मरीज को मेराल अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत बताया है। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में सीरियस मरीज के साथ आया मरीज के पड़ोसी अंकित कुमार ने बताया कि अस्पताल में अजीज अंसारी और शोएब अंसारी नामक स्वास्थ्य कर्मी थे डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। उनके द्वारा मरीज का इलाज करें डेढ़ से 2 घंटे तक किया गया स्थिति नाजुक और गंभीर होने पर बाहर ले जाने के लिए  परामर्श दिया गया। हम लोग मेराल अस्पताल ले गए तो वहां के डॉक्टर बोले कि  यह तो मृत है। बताया गया कि घरेलू आपसी विवाद को लेकर उक्त महिला जहर खाई थी। इसके बाद महिला की स्थिति खराब हो गयी।मामले को लेकर उक्त अस्पताल के संचालक डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि जहर खाई हुई महिला को लेकर उसके परिजन मेरे अस्पताल में आये थे। कंपाउंडर के द्वारा सिर्फ ऑक्सीजन चेक किया गया है। वैसे हम उस वक्त अपने अस्पताल में नहीं थे। मैं सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सक हूं और मैं ड्यूटी पर हूँ।
मामले को लेकर गढ़वा सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि  यह मामला प्वाइजन केसेस है। जानकारी मिली है पोस्टमार्टम हो रहा है।यदि महिला का इलाज निजी अस्पताल में झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा किया गया है तो उसकी जांच कर अविलंब कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Latest News

डंडई के निजी अस्पताल में कंपाउंडर कर रहे सीरियस मरीज का इलाज,मरीज की मौत Dandai