किसानों के बीच मडुआ व मक्का बीज का वितरण Dandai

डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट 

किसानों के बीच मडुआ व मक्का बीज का वितरण
डंडई आत्पा गढ़वा और कृषि विभान के संयुक्त तत्वावधान में डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झोतार और जरही क्लस्टर के किसानों के बीच मडुआ और मक्का बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली, जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, रारो मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर,उत्तिम देव प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की। बीटीएम सत्येंद्र कुमार की देखरेख में झोतार और जरही क्लस्टर के 44-44 किसानों के बीच निःशुल्क रागी बीज वितरित किया गया, जबकि रारो क्लस्टर के लगभग 200 किसानों को मक्का बीज मिला। बीडीओ करमाली ने किसानों से सरकार द्वारा प्रदत्त बीजों के अधिकतम उपयोग की अपील करते हुए कहा कि अच्छी उपज हेतु समय पर बुवाई और आधुनिक तकनीक आवश्यक है। 
उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपने जीवनस्तर में सुधार कर सकते हैं। मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Latest News

किसानों के बीच मडुआ व मक्का बीज का वितरण Dandai