रक्तदान कर पेश की मिसाल, उमेश कश्यप ने किया 28वां रक्तदान Garhwa

रक्तदान कर पेश की मिसाल, उमेश कश्यप ने किया 28वां रक्तदान
गढ़वा।

भाजपा नगर मंडल एवं कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए 28वां रक्तदान किया। यह रक्तदान उन्होंने रिटायर्ड कल्याण पदाधिकारी रवि चंद्र पाठक की पत्नी श्रीमती शारदा मिश्रा को किया, जिन्हें रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी।

बताया गया कि जब रवि चंद्र पाठक ने मंडल अध्यक्ष से संपर्क किया, तो उमेश कश्यप ने बिना किसी झिझक के कहा – "हम रक्त देंगे।" तत्पश्चात उन्होंने स्वयं अस्पताल पहुँचकर जरूरतमंद महिला को O पॉजिटिव रक्त देकर उनका जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रक्तदान के बाद उमेश कश्यप ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा –
"रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने जैसा है। सभी युवाओं को आगे आकर नियमित रक्तदान करना चाहिए।"

इस अवसर पर पारसनाथ कश्यप, आशुतोष मिश्रा, गोलू दुबे, संतोष कश्यप, विवेक कश्यप, आशीष कश्यप, हर्ष कश्यप एवं राजीव कश्यप उपस्थित रहे।
सभी ने उमेश कश्यप के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और युवाओं से इसी तरह समाज सेवा में आगे आने की अपील की।



Latest News

आठवीं कक्षा के 27 छात्र छात्राओं के बीच साइकल का वितरण किया गया। Kandi