छात्रवृति परीक्षा 2024–25 में राजकीय बुनियादी विद्यालय सेमौरा के छात्र हुए उत्तीर्ण Kandi

फोटो (1):खुशबू कुमारी फाइल फोटो
 
फोटो (2):स्नेहा कुमारी फाइल फोटो 
 
फोटो (3):विवेक कुमार फाइल फोटो 


साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा:(कांडी): कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत एन एम एम एस राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2024–25 में राजकीय बुनियादी विद्यालय सेमौरा के छात्र हुए उत्तीर्ण जानकारी देते हुए बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरूषोतम कुमार द्विवेदी ने बताया की बहुत हर्ष के साथ सूचित करना है की इस वर्ष राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2024-25 में हमारे बुनियादी विद्यालय से 4 विद्यार्थी भाग लिए थे जिसमें से तीन विद्यार्थी खुशबू कुमारी, स्नेहा कुमारी, एवं विवेक कुमार ने एन एम एम एस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं छात्र छात्राओं की यह सफलता पूरे विद्यालय को गौरवान्वित करने वाला है विद्यालय के प्राचार्य पुरूषोतम कुमार द्विवेदी ने उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं के सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए उन्होंने कहा की कम संसाधन में इस तरह से अपने हौसलों को बुलंद रख कर और मेधावी परीक्षा को पास करना इन बच्चों को कबीले तारीफ है मैं ईश्वर से इनके उज्वल भविष्य का कामना करता हूं।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi