गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
सहिजना नर्वदेश्वर शिव मंदिर के 20 वा स्थापना दिवस पर रुद्राभिषेक का आयोजन
शिव मन्दिर में होती है मनो मनोकामना पूरी
मोहल्ले के लोगो ने की पूजा अर्चना
फोटो: मन्दिर में पूजा अर्चना करते जितेंद्र सिन्हा और अन्य
गढ़वा
शहर के सहिजना मुहल्ले के प्राचीन नवदेश्वर शिव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान बनारस से पधारे आचार्य पंडित रोहित दीक्षित , संजय पांडेय,और मनोज मिश्रा पंडित जी के नेतृत्व में पूजन एवं रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया।
बनारस से पहुंचे विद्वानों ने कहा कि भगवान शिव की रूद्र पूजा और रुद्राभिषेक करने से या उसमें शामिल होने मात्र से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण होता है।
पूजा के दौरान लिए गए संकल्प को भगवान शिव उसे जरूर पूरा करते हैं।
इस अवसर पर अधिवक्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिन्हा ने कहा कि इस मंदिर में 127 वर्ष पूर्व शिव लिंग की स्थापना पूर्वजों द्वारा किया गया था!
और आज से 20 वर्ष पूर्व 13 जुलाई 2005 को मन्दिर का पुनर्निर्माण मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 13 जुलाई को मंदिर का वार्षिकोत्सव पर रुद्राभिषेक क्यों पूजन का आयोजन होता रहा है! आज भी उसी कड़ी में
मन्दिर का 20 वा स्थापना दिवस का आयोजन मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया गया।
यह इस क्षेत्र का अति प्राचीन शिव मन्दिर है! जो आसपास के गांव मोहल्ले के लोगों का आस्था का केंद्र बिंदु रहा है!
जिसकी स्थापना 1898 में की गई थी। उस समय से लगातार इस मन्दिर में पूरे मुहल्ले सहित सहिजना,गढ़वा के लोग पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक में शामिल रहते है!
इस अवसर पर बनारस से आए विद्वान आचार्यों ने कहा कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग जागृत है! इस मंदिर में सभी लोगों को आकर भोले बाबा का पूजा अर्चना एवं यथायोग्य सेवा करना चाहिए ।
भगवान भोले आपकी सभी इच्छाओं को अवश्य पूरा करेंगे। इस मौके पर विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार,मनोज पाठक, मुकेश सिन्हा,राजू सिन्हा,अजीत सिन्हा ,दिनेश्वरी सहाय,अनिल सिन्हा, प्रो उमेश सहाय,बृजमोहन प्रसाद,गुड्डू तिवारी,रामाधार सिंह,संजू सिंह,आलोक,नीरज, निखिल,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे