गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
अंडर 17 में गढ़वा ने पलामू को हरा बना चैंपियन
राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में गढ़वा और लातेहार होगा शामिल
प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
राज्य स्तर पर भी प्रमंडल का नाम रोशन करेंगे: कैसर रजा
खिलाड़ियों ने अनुशासन, जोश और खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया: अनुराग मिंज
फोटो: विजेता गढ़वा जिला की टीम के साथ पदाधिकारी और अन्य
गढ़वा
64वीं प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-17 एवं अंडर-15 बालक वर्ग की टीमों ने भाग लिया।अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में गढ़वा ने पलामू को 3-2 से हराकर वही अंडर 15 आयु वर्ग में लातेहार की टीम ने पलामू को 3-0 से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा और जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने विजेता और उपविजेता का ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कहा कि गढ़वा जिले के बच्चों में खेल के प्रति जो जुनून और प्रतिभा है, वह वाकई प्रशंसनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर भी प्रमंडल का नाम रोशन करेंगे।
जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा जिले को प्रमंडल स्तरीय आयोजन करने की जिम्मेवारी बहुत कम समय में दी गई थी सभी के सहयोग से बेहतर खेल का आयोजन किया गया। इन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक संतुलन, अनुशासन और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह खेल प्रभारी कुलदीपक अग्रवाल ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आप सभी की कड़ी मेहनत और लगन का प्रतिफल है। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि सभी प्रमंडल स्तरीय विजेता टीमें अब 16 जुलाई को राज्य स्तरीय मुकाबले में भाग लेंगी।
अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला गढ़वा और पलामू के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। मैच का फैसला टाई-ब्रेकर में हुआ, जिसमें गढ़वा ने 3-2 से जीत दर्ज कर प्रमंडल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
अंडर-15 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला लातेहार और पलामू के बीच खेला गया। जिसमें लातेहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पलामू को 3-0 से पराजित किया और विजेता का खिताब अपने नाम किया।
दोनों ही फाइनल मैच रोमांचक और दर्शनीय रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, जोश और खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस मौके पर एपीओ शैलेन्द्र कुमार, मनोज मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, पूनम श्री, कविता कुमारी, संकुल साधन सेवी सह मिडिया प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, अश्विनी कुमार, विकास पांडे, राजेश कुमार पाण्डेय, शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार जगरनाथ राम सहित सभी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।मैच में कमेंट्री की भूमिका मनोज कुमार तिवारी ने निभाई।