रमना थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, अफवाहों से बचने की अपील Ramna

रमना थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, अफवाहों से बचने की अपील


गढ़वा : रमना थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रमना थाना प्रभारी अकाश कुमार ने की। इस बैठक में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि बकरीद पर्व को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचें। स्पष्ट रूप से कहा गया कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि बकरीद की नमाज के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि शांति बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।

बैठक में मुख्य रूप से गुलाम अंसारी, नसीरुद्दीन, मुन्ना सिंह, बिरेंद्र राम, नबीजान अंसारी, रामचंद्र ठाकुर, मंजूर अंसारी, बबलू प्रजापति, तया प्रजापति, मंसूर आलम, गुलाम रसूल, दिलजान अंसारी, अजीम अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


प्रशासन की ओर से सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई ताकि बकरीद का त्योहार प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हो सके।

रमना से सफीक अली की रिपोर्ट 

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi