योजनाओं के कार्यो में लाएं प्रगति: उपायुक्त Palamu

योजनाओं के कार्यो में लाएं प्रगति: उपायुक्त

साईकिल वितरण की विस्तृत प्रतिवेदन करें जमा

जिम्मेदारियों को समझें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी

उपायुक्त ने की कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
पलामू उपायुक्त समीरा एस० आज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित योजनाओं के कार्यो में प्रगति लाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने साईकिल वितरण की विस्तृत प्रतिवेदन जमा करने, सरना/हड़गड़ी/जाहेर स्थल के चारदिवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच करने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अधिकाधिक आवेदन प्राप्त करने तथा लंबित आवेदनों का ज्यादा-से-ज्यादा निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करते हुए प्रगति लाने तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति का अनुश्रवण करने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अभियंता द्वारा कराए जा रहे कार्यो की प्रगति का मूल्यांकन कर योजनाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं को लेकर जागरूकता से ही अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगे।
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में साईकिल वितरण, प्री-मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान चारदिवारी निर्माण, सरना/हड़गड़ी/जाहेर स्थल चारदिवारी निर्माण, अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में धार्मिक स्थल का घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र/धुमकुड़िया भवन निर्माण, आवासी विद्यालय छात्रावास/छात्रावास का जीर्णोद्धार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन आदि कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्ग 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को साईकिल उपलब्ध कराने का निदेश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि जिले में 28,390  विद्यार्थियों के बीच साईकिल वितरण की प्रक्रिया की जा रही हैं, जिसमें 22539 विद्यार्थियों के बीच साईकिल का वितरण किया गया है। प्री मैट्रिक छात्रवृति अंतर्गत 167013 छात्र/छात्राओं के बीच राशि का भुगतान किया गया है। वहीं पिछड़ी जाति वर्ग 9-10 के 15000 छात्र/छात्राओं के लिए राशि की आवश्यकता है। राशि प्राप्त होने पर उन्हें भुगतान करने का निदेश दिया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अंतर्गत विद्यार्थियों का आवेदन एवं सत्यापन की प्रक्रिया की जा रही है। आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान की कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने कब्रिस्तान चारदिवारी निर्माण योजना एवं अनुसूचित जन जातियों के लिए सरना/हड़गड़ी/ जाहेर स्थल की चारदिवारी निर्माण योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद सहित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi