भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन डाल्टनगंज की पावन धरती पर किया जा रहा है। Palamu

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ श्रील प्रभुपाद को समर्पित इस्कॉन पलामू हरे कृष्ण निवास डाल्टनगंज के द्वारा परम पूजनीय भक्ति विकास स्वामी महाराज की इच्छा अनुसार परम आदरणीय केशवानंद प्रभु के आशीर्वाद से परम आदरणीय गौर धाम प्रभु की अध्यक्षता में एवं रांची इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ वैष्णव श्री गोविंद प्रभु के संरक्षण में 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन डाल्टनगंज की पावन धरती पर किया जा रहा है।
 इस कार्यक्रम को लेकर 26 जून 2025 को इस्कॉन मायापुर संकीर्तन डिपार्टमेंट हेड गौर धाम प्रभु के अधक्षता में एक बैठक किया गया। प्रभु जी के आशीर्वाद से बैठक में ये निर्णय लिया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा हरे कृष्ण निवास से शुरू होकर गीता भवन, छह मुहान, सद्दीक मंजिल, बेलवाटिका चौक, स्टेशन रोड, कचहरी चौक, रेड़मा पुल, रेड़मा, बायपास रोड होते हुए बैरिया चौक, सुधना होते हुए न्यू ओवर ब्रिज, डॉ. अरुण शुक्ला रोड से पुनः भारत माता चौक से हरे कृष्ण निवास आकार समाप्त होगी। रथ यात्रा समापन के पश्चात सभी भक्तों के लिए पुलिस लाइन फील्ड में जगन्नाथ प्रसाद की व्यवस्था होगी एवं रथ यात्रा के दौरान सुखा प्रसाद का भी वितरण होता रहेगा। रथ के निकलने का समय दोपहर 2 बजे होगा।

इस रथ यात्रा को सफल बनाने में श्री आनंद शंकर, जीवन सिंह, मनोज सिंह (पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष), मनोज सिंह (रजनीगंधा), पंकज प्रभु, गुरु पांडे, जुगुलकिशोर, प्रमोद अग्रवाल इत्यादि की भागीदारी मुख्य रूप से रही है तथा आर्थिक रूप से भी इन्होंने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है।

बैठक में पलामू इस्कॉन के सभी सदस्य सुंदर माधव दास उर्फ संजय पांडे, अरविंद नाभ दास, सदा शिव प्रभु, कलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह (शिक्षक), मंगल सिंह, भूमिपति दास उर्फ विकास सिंह, उत्तम प्रभु, रूपेश प्रभु इत्यादि भी मौजूद थे।

पत्रकारों से बात करते समय सुंदर माधव प्रभु ने बताया की इस यात्रा में पिछले साल लगभग 40000 लोग सम्मिलित हुए थे। इस बार 50000 से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।

इस वार्ता को समाप्त करते हुए परम आदरणीय गौर धाम प्रभु ने सम्पूर्ण नगर वासियों को इस भव्य रथ यात्रा में आमंत्रित करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में सम्मिलित होना हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है।

Latest News

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए गढ़देवी मंदिर में हुआ हवन पूजन Garhwa