साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमौरा गांव में बुधवार की देर शाम पारिवारिक विवाद के कारण एक युवक द्वारा ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है।
मृतक की पहचान जयकुमार शाह के 32 वर्षीय पुत्र संजय कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, संजय का अपनी पत्नी पूनम देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के बाद पूनम थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराने चली गई। इसी बीच मानसिक तनाव में आए संजय ने गांव के पास ही किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटनास्थल पर संजय को गांव के कुछ चरवाहों ने देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। इधर कांडी थाना से पूछे जाने पर थाना के द्वारा बताया गया की सेमौरा निवासी छोटू गुप्ता उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय जय कुमार साव जो जहर खा लिए थे आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया परन्तु रस्ते में ही उसका देहांत हो गया जिसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टमास्टम करा कर सव को परिजन को सौंप दिया गया है इस संदर्भ में परिवार वालों से आवेदन प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर पंचायत मुखिया सुबोध वर्मा, समाजसेवी राजन सिंह, बीडीसी सदस्य योगेंद्र बैठा, मदन कुमार सहित कई ग्रामीण पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मृतक अपने पीछे एक मासूम लड़का व लड़की छोड़ गया। सूचना मिलते ही कांडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।