अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में अचानक आग लग गई। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के आजाद नगर टोले पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में अचानक आग लग गई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना बबीता कुंवर पति स्वर्गीय शैलेंद्र शर्मा के घर में हुई। पीड़िता ने बताया कि आग लगने का कारण घर में लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट था। इस हादसे में घर में बंधी एक बकरी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घर में रखे उपयोगी सामान, कपड़े, बर्तन सहित कई जरूरी चीजें जलकर खाक हो गईं। घटना के समय बबीता कुंवर घर पर मौजूद नहीं थीं। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तत्परता दिखाते हुए बडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति को सामान्य किया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना मिलते हीं पंचायत के मुखिया पति शंभू नाथ साह ने जाकर मामले की जानकारी लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है।

Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa