साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी थाना क्षेत्र के पतीला पंचायत अंतर्गत मरहटिया गांव निवाशी सलमान मियां के घर में लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट शर्किट के वजह से घर में आग लग गई जिसके बाद घर का सारा सामन जलकर खाक हो गया
इस अगलगी की घटना में सलमान मियां की पत्नी भी झुलस गई है साथ ही घर में रखा गेहूं,चना, सरसों, घर का बिस्तर घर का सारा सामन जलकर खाक हो गया इस अगलगी की घटना में लगभग 30 हजार की संपत्ति जलकर खाक होने की अनुमान है इधर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।