साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव निवासी आलोक पासवान पिता गुदाडी पासवान के विरुद्ध न्यायालय गढ़वा द्वारा जारी इश्तिहार की मंगलवार को विधिसम्मत तामिली की गई।
जानकारी के अनुसार, उक्त अभियुक्त कांडी थाना कांड संख्या 144/2021 के तहत दर्ज मामले में नामजद है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 498(A), 506, 34 तथा दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस द्वारा इश्तिहार की तामिली ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियुक्त के निवास पर की गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। इश्तिहार के माध्यम से अभियुक्त को न्यायालय में समर्पण करने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अभियुक्त उपस्थित नहीं होता है, तो न्यायालय द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।