गढ़वा शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को मतदान केंद्रों की मैपिंग व जियो-फेंसिंग हेतु मिला प्रशिक्षण Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को मतदान केंद्रों की मैपिंग व जियो-फेंसिंग हेतु मिला प्रशिक्षण
गढ़वा।  आज प्रखंड सभागार, गढ़वा में शहरी क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को आगामी निर्वाचन कार्यों की सुदृढ़ तैयारी हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा संजय कुमार ने की। इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सफी आलम तथा ईआरओ एवं एईआरओ ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों की भौगोलिक मैपिंग (Mapping) एवं जियो-फेंसिंग (Geo-Fencing) की प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी जानकारी एवं कार्यप्रणाली को स्पष्ट रूप से समझाना रहा। यह प्रक्रिया आगामी चुनावों में मतदाताओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने, बेहतर बूथ प्रबंधन तथा पारदर्शिता, सटीकता और तकनीकी मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा लाई गयी पहल है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभागीय पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से विषयवस्तु को व्यावहारिक उदाहरणों के साथ समझाया गया। बीएलओ कर्मियों को गूगल अर्थ और गूगल मैप जैसे तकनीकी टूल्स का प्रयोग, फील्ड डाटा कलेक्शन, की मैप बनाने के तरीके और जियो-कोऑर्डिनेट्स की सटीक पहचान करने से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण 21 जून 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न बैचों में अलग-अलग मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात जिले में मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग और जियो-फेंसिंग का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण सजगता, जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ करें। 
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बीएलओ कर्मियों ने भी कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और तकनीकी विषयों पर अपने संदेहों का समाधान अधिकारियों से प्राप्त किया।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa