एसडीएम ने गढ़वा के तीनों ब्लड बैंकों का किया औचक निरीक्षण Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


एसडीएम ने गढ़वा के तीनों ब्लड बैंकों का किया औचक निरीक्षण
गढ़वा‌। आमजन से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रक्त की आकस्मिक उपलब्धता की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने आज शाम शहर के तीनों प्रमुख ब्लड बैंकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण किए गए ब्लड बैंकों में सदर अस्पताल ब्लड बैंक, सरस्वती चिकित्सालय ब्लड बैंक और आरोग्यम हॉस्पिटल ब्लड बैंक शामिल है।
निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में ब्लड स्टॉक की भारी कमी पाई गई। यहां सिर्फ दो यूनिट ब्लड ही स्टॉक में मिला। निरीक्षण के दौरान वहां एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा भी मिला, जिसे समय पर उस ग्रुप का रक्त नहीं मिल पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम द्वारा तत्काल सरस्वती चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रबंधन को नियमानुसार रक्त की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सरस्वती चिकित्सालय में 45 यूनिट रक्त का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, तथापि संबंधित चिकित्सक उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि ब्लड बैंक संचालन से संबद्ध चिकित्सक की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
आरोग्यम हॉस्पिटल में कोई भी ब्लड यूनिट उपलब्ध नहीं थी, इस ब्लड बैंक की हालत अत्यंत दयनीय थी। यहां न कोई स्टाफ, न कोई डॉक्टर मिला बल्कि वहां ताला लगा पाया गया। जिस पर संबंधित प्रबंधन से जवाब तलब किया जा रहा है।
एसडीएम संजय कुमार ने ब्लड बैंकों में स्टोरेज व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, स्टाफ उपस्थिति, साफ-सफाई और नियमों के पालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि "ब्लड बैंकों की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी ज़रूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाए, खासकर गंभीर रोगियों के मामलों में।"

उन्होंने इन सभी अस्पतालों के रक्त कोष प्रबंधन को निर्देशित किया कि ब्लड स्टॉक की नियमित निगरानी की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa