अरविंद पटवा बने श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग का विधायक प्रतिनिधि, उपायुक्त को सौंपा पत्र Garhwa

भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने अरविंद पटवा को बनाया श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग का विधायक प्रतिनिधि, उपायुक्त को सौंपा पत्र

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा जिले में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के लिए अरविंद पटवा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में विधायक द्वारा गढ़वा उपायुक्त को एक पत्र सौंपा गया, जिससे जिला प्रशासन को औपचारिक रूप से अवगत कराया गया।


पत्र सौंपने के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, टिंकू गुप्ता, विशाल गुप्ता, संतोष कश्यप, शुभम कुमार, अंकित अग्रवाल, अमर कुमार एवं समीर कूपर सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।

भाजपा नेताओं ने अरविंद पटवा को बधाई दी और आशा जताई कि वह अपने दायित्वों का निष्ठा और समर्पण से निर्वहन करेंगे। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे जनहित में सराहनीय कदम बताया।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था तय Garhwa