नशा मुक्ति के लिए पुलिस का पैदल मार्च, क्षेत्रवासियों से सहयोग का आह्वान
सगमा:- गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटहर कला, शारदा और आसपास के गांवों में नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान के तहत पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाले गए इस जागरूकता मार्च का उद्देश्य क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी विखंडित करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा, अपराध और बीमारियों की जड़ है, इससे बचना ही समझदारी है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के इस प्रयास में वे पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान केवल इन गांवों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे धुरकी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में चलाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशा जैसी बुराई से समाज को मुक्त करें।