गढ़वा में पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किए गए रेनकोट और छाते, एसपी अमन कुमार की पहल पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का सराहनीय कदम
पुलिस केंद्र गढ़वा में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बरसात के मौसम में ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच रेनकोट एवं छाते का वितरण किया गया। यह आयोजन गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में हुआ।
यह सराहनीय पहल पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार की प्रेरणा से चैम्बर ऑफ कॉमर्स गढ़वा द्वारा की गई। संस्था के अध्यक्ष श्री बब्लू पटवा तथा अन्य सदस्यों ने बताया कि बरसात में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु रेनकोट और छाते उपलब्ध कराए गए ताकि वे मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राहल देव बड़ाईक, सीसीआर सह यातायात प्रभारी श्री संतोष कुमार, सार्जेंट श्री पंकज कुमार भारती, श्री सतपाल सिंह सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स गढ़वा की ओर से अध्यक्ष श्री बब्लू पटवा, कोषाध्यक्ष श्री पुनम चंद कांशकार, समाजसेवी श्री राकेश पाल, श्री ज्योति प्रकाश केसरी, डॉ. पतंजलि केसरी, श्री भुनेश्वरनाथ सोनी, श्री संजय सोनी, श्री लखन बाबू (सराफा सोना महल) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
यह आयोजन पुलिस-प्रशासन और समाज के बीच समन्वय का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है।